Rajiv Pratap Rudy के दफ्तर में खड़ी एंबुलेंस को लेकर बहस, Pappu Yadav नेउठाए सवाल | वनइंडिया हिंदी

2021-05-08 1,837

Amidst the growing cases of corona in Bihar, the case of ambulance, which is gathering dust in the office of BJP MP Rajiv Pratap Rudy from Saran, has been hot. When former MP Pappu Yadav raised a question about this, Rudy was furious and challenged him to get the driver to run the entire ambulance. Pappu Yadav also accepted the MP's challenge. He tweeted and said, the challenge is honor with respect.

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के दफ्तर में धूल खा रहीं एंबुलेंस का मामला गरमा गया है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने जब इसको लेकर सवाल उठाया तो रूडी बुरी तरह बिफरे और उन्हें ड्राइवर लाकर सारी एंबुलेंस चलवाने की चुनौती दे डाली.पप्पू यादव ने भी सांसद की चुनौती को स्वीकार कर लिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सम्मान के साथ चुनौती कुबूल है.

#RajivPratapRudy #PappuYadav